आई बहार हँसते-हँसते

YouTube Fallback Thumbnail

आई बहार हँसते-हँसते आया साँवला सरकार हँसते-हँसते

Aai Bahar Haste Haste Aaya Sanwala Sarkar Haste Haste Lyrics

आई बहार हँसते-हँसते,
आया साँवला सरकार हँसते-हँसते ॥

परम अनूप आया, त्रिभुवन का भूप आया
परम अनूप आया, त्रिभुवन का भूप आया
भई जय जयकार हँसते हँसते ॥

आया साँवला सरकार हँसते-हँसते,
आई बहार हँसते-हँसते,
आया साँवला सरकार, हँसते-हँसते॥

नाथों का नाथ आया, करने सनाथ आया
नाथों का नाथ आया, करने सनाथ आया
श्रृष्टि सुधार हँसते हंसते,
आया साँवला सरकार हँसते-हँसते ॥

आई बहार हँसते-हँसते,
आया साँवला सरकार, हँसते-हँसते ॥

तपसिन का त्याग आया, भक्तन अनुराग आया
तपसिन का त्याग आया, भक्तन अनुराग आया
प्रेमिन का प्यार हँसते हंसते,
आया साँवला सरकार हँसते-हँसते ॥

आई बहार हँसते-हँसते,
आया साँवला सरकार, हँसते-हँसते ॥

इस टॉप राम भजन देखे – तुम भी कहो रे सिया राम हम भी कहेंगे सिया राम

किसी का भगवान आया, शंकर का ध्यान आया,
किसी का भगवान आया, बाबा का ध्यान आया,
वेदों का सार हँसते हंसते,
आया साँवला सरकार हँसते-हँसते ॥

आई बहार हँसते-हँसते,
आया साँवला सरकार, हँसते-हँसते ॥

भरत जी का भाई आया, जनकजी का जमाई आया।
मिथिला का श्रृंगार हँसते हंसते,
आया साँवला सरकार हँसते-हँसते ॥

आई बहार हँसते-हँसते,
आया साँवला सरकार, हँसते-हँसते ॥

प्रगटे अवध में आके, कौशल्या के लाल कहाके,
दशरथ कुमार हँसते हंसते,
आया साँवला सरकार हँसते-हँसते ॥

आई बहार हँसते-हँसते,
आया साँवला सरकार, हँसते-हँसते ॥

तजि के साकेत आया, परिकर को संग लाया,
भई जय-जयकार हँसते हंसते,
आया साँवला सरकार हँसते-हँसते ॥

आई बहार हँसते-हँसते,
आया साँवला सरकार, हँसते-हँसते ॥

Aai Bahar Haste Haste By Rajan Ji Maharaj

Aai Bahar Haste Haste Bhajan Lyrics

Leave a Comment