हम तो तेरे दीवाने भोलनाथ जी

YouTube Fallback Thumbnail

भजन – हम तो तेरे दीवाने भोलनाथ जी

Hum To Tere Diwane Bholenath Ji Bhajan Lyrics

हम तो तेरे दीवाने भोलनाथ जी
ना मंगू में सोना चांदी
न कोई काम आता है
तुझ ने मेरी प्रीत है भोली गाया
तुम मुझे गहरा करो ज्योति ॥

तेरे लिए तेरे लिए तेरे लिए ॥
सनलो मेरी बात जी
हम तो तेरे दीवाने भोलनाथ जी
ओ हम तो तेरे दिवाने भोलनाथ जी ॥

बाबा सुनलो ना एक विनती है
पुरी करो ना थोड़ी हल्दी है ॥

गणपति बप्पा जैसा बेटा बनाले
या तो गौरा माई जैसे ने मुझे बैठा ले गाया
मेरा भोला भंडारी जिसकी करे तू सवारी
कुछ ना मील तो मुझे नंदी बनाले
नंदी बनाले मुझे नंदी बनाले॥

नंदी बनाले ऐसा कम करूँगा
दिन रात सेवा ना आराम करूँगा
तेरे चरनो की धुल अपने माथे से लगे
सामने ही बैठ प्राणम करूँगा ॥

अजी सुनते हो शेखर के शंकर
अजी सुनते हो शेखर के शंकर
भगत में तेरा खास जी ॥

हम तो तेरे दीवाने भोलनाथ जी
ओ हम तो तेरे दिवाने भोलनाथ जी ॥

आशुतोष शशांक शेखर
चंद्र मौली चिदम्बर,
कोटी कोटी प्रणाम शंभू
कोटी नमन दिगंबर ॥

आशुतोष शशांक शेखर
चंद्र मौली चिदम्बरम
कोटी कोटी प्रणाम शंभू
कोटी नमन दिगंबर ॥

मेरी सांसो की माला में बोले बाबा
बस तेरा ही नाम जी ॥

हम तो तेरे दीवाने भोलनाथ जी
ओ हम तो तेरे दिवाने भोलनाथ जी॥

सिंगर – शेखर जैसवालजी

Leave a Comment