
हम तो तेरे दीवाने भोलेनाथ जी
Hum To Tere Diwane Bholenath ji Lyrics
हम तो तेरे दीवाने भोलेनाथ जी
ना मंगु मे सोना चाँदी
ना हीरे ना मोती
तुझ संग मेरी प्रीत हैं भोले
तू दीपक मे ज्योति…..
बिना तेरे ना रह पाएँगे….
सुनलो मेरी बात जी
हम तो तेरे दीवाने भोले नाथ जी
ओ हम तो तेरे दीवाने भोले नाथ जी
बाबा सुन लो ना एक विनती हैं
पूरी करदो ना थोड़ी जल्दी हैं
इस टॉप शिव भजन को भी देखे – भोले बने हैं दुल्हा शिव रात आगयी गौरा के द्वार शिव की बारात आएगी
गणपति बप्पा जैसा बेटा बनाले
या तो गौरा मई जैसे संग मे बैठा ले
मेरा भोला भंडारी जिसकी करे तू सवारी
कुछ ना मिले तो मुझे नंदी बनाले
नंदी बनाले
मुझको नंदी बनले…..
नंदी बना ले ऐसा कम कृंगा
दिन रत सेवा ना आराम करूँगा
तेरे चरणों की धूल अपने माथे से लगाले
सामने ही बेत प्रणाम कृंगा
अजी सुनते हो शेखर के शंकर
अजी सुनते हो शेखर के शंकर
भगत मे तेरा खास जी….
हम तो तेरे दीवाने भोलेनाथ जी
ओ हम तो तेरे दीवाने भोलेनाथ जी
आशुतोष शशांक शेखर
चंद्रा मौलि चिदंबारा,
कोटि कोटि प्रणाम शंभू
कोटि नमन दिगंबारा
आशुतोष शशांक शेखर
चंद्रा मौलि चिदंबारा
कोटि कोटि प्रणाम शंभू
कोटि नमन दिगंबारा
मेरी सांसो की माला मे भोले बाबा
बस तेरा ही नाम जी….
हम तो तेरे दीवाने भोलेनाथ जी
ओ हम तो तेरे दीवाने भोलेनाथ जी
सिंगर – शेखर जायसवालजी
Hum To Tere Diwane Bholenath ji Shiv Bhajan Lyrics