इंडिया का राजा मेरा संवारा
खाटू में लगाया दरबार है
सज के है बैठा है देखो सेठ बन के
सबसे बड़ा दातार है
श्याम जय जय बोलो श्याम
श्याम जय जय बोलो श्याम
वो सदा ही अपने भक्तो की परवाह करता है
हारने वाले पे वो निगाह रखता है
श्याम धनि के द्वार जो भी चल के आया है
उसके सर पे रेहमत की हर छाव करता है
सबने मेरे श्याम की दातारि देखि है
सबने बाबा जी की जिम्मेदारी देखि है
मेरे श्याम जैसा नहीं कोई और दूसरा
बाबा मेरा ऐसा दिलदार है
खाटू में लगाया दरबार है
सज के है बैठा है देखो सेठ बन के
सबसे बड़ा दातार है
खाटू में लगाया दरबार है
श्याम जय जय बोलो श्याम
जिसे भरोसा श्याम का वो हार नहीं सकता
कोई गम उस बन्दे को मार नहीं सकता
जिसको भी लग गयी है लत मेरे श्याम बाबा की
खाटू वाला पल पल उसका साथ निभाता है
जीवन के हर मोड़ पर उसको राह दिखता
सीधे मिलता है भक्तो से संवारा
सज के है बैठा है देखो सेठ बन के
सबसे बड़ा दातार है
खाटू में लगाया दरबार है
India Ka Raja Mera Sanwara
Khatu Mein Lagaya Darbar Hai
Saj Ke Hai Baitha Hai Dekho Seth Banke
Sabse Bada Vo Dataar Hai