महावीर बजरंग बलि

YouTube Fallback Thumbnail

महावीर बजरंग बलि देख तुम्हे दुश्मन दिल में मच जाती है खलबली

Mahaveer Bajrang Bali Lyrics Bhajan

नमो हनुमते सत्यम
नमो रुद्रावताराय
नमस्ते राम भक्ताये
रामस्याये दूताये नमः ॥

ॐ बजरंग बलि बजरंग बलि
महावीर बजरंग बलि
देख तुम्हे दुश्मन दिल में
मच जाती है खलबली
महावीर बजरंग बलि ॥

हनुमानजी गुरु है मेरे मैं उनका हूँ चेला
लिया नाम महाबली का मैंने चल पड़ा अकेला ॥

इस हनुमान भजन देखे – सब मंगलमय कर देते हैं दक्षिणमुख के हनुमान प्रभु

करू वही जो मन को करना
तुम रक्षक काहे को डरना
बाल ना बांका कर ना पाए
मैं बैठा हूँ महाबली की शरणा ॥

आग लगे चाहे बस्ती में
मैं रहता तेरी मस्ती में
पार लगादो या यही डुबादो
मैं बैठा तेरी कस्ती में

राम भजु मैं सुबह शाम
राम भजूँगा तो मिलेंगे राम ॥

एक ही नारा एक ही नाम
एक ही नारा एक ही नाम
जय श्री राम जय श्री राम ॥

लंका फूक के करदी तुमने
रावण की खटिया खड़ी
महावीर बजरंग बलि ॥

महावीर बजरंग बलि
देख तुम्हे दुश्मन दिल में
मच जाती है खलबली
महावीर बजरंग बलि ॥

Mahaveer Bajrang Bali Lyrics

Leave a Comment