
प्रार्थना : मेरी बाधा को हर लेना ।
नमन है आपको प्रभु जी मेरी बाधा को हर लेना
naman hai aapko prabhuji meri badha ko har lena Lyrics
नमन है आपको प्रभु जी,
मेरी बाधा को हर लेना ।।
नमन है आपको प्रभु जी,
मेरी बाधा को हर लेना ।
न ज्ञानी हूँ न ध्यानी हूँ,
मेरे अज्ञान हर लेना ।।
हमारे पाप को हरलो,
प्रभु संताप को हरलो ।
हमारे दंभ को हरलो,
मुझे अपना बना लेना ।।
नमन है आपको हरी जी,
मेरी बाधा को हर लेना ।।
हमारे पाप को हरलो,
प्रभु द्वन्द को हरलो ।
हमारे द्वन्द को हरलो,
मुझे अपना बना लेना ।।
नमन है आपको प्रभु जी,
मेरी बाधा को हर लेना ।।
सदा सेवा करूँ तन से,
करूँ भक्ती सदा मन से ।
करूँ मैं प्रेम सब जन से,
यही वरदान दे देना ।।
नमन है आपको प्रभु जी,
मेरी बाधा को हर लेना ।।
कभी अनुचित नहीं बोलूँ,
सदा रस प्रेम का घोलूँ ।
सभी के गम को मैं हरलूँ,
कान्त को ज्ञान यह देना ।।
नमन है आपको प्रभु जी,
मेरी बाधा को हर लेना ।।
भजन रचना : दासानुदास श्रीकान्त दास जी महाराज
स्वर : आलोक जी