ओ आयी जब जब याद तुम्हारी

ओ आयी जब जब याद तुम्हारी
के मिलने को मन तरसे,
के मिलने को मन तरसे, रंग रसिया
आयी जब जब याद तुम्हारी ।।

तुम गणपति रूप में आना
रिधि सिद्धि लेके आना
रिधि सिद्धि लेके आना, रंग रसिया,
रंगीलो मेरो बाबा श्याम।।

तुम ब्रमहा रूप आना
ब्राह्मणी को लेके आना
ब्राह्मणी को लेके आना, रंग रसिया
रंगीलो मेरो बाबा श्याम

तुम भोले रूप में आना
गौरा मैय्या लेके आना, रंग रसिया
रंगीलो मेरो बाबा श्याम

तुम राम रूप में आना
सीता को लेके आना
सीता को लेके आना, रंग रसिया
रंगीलो मेरो बाबा श्याम

तुम मैय्या रूप में आना
संग में लांगूर लाना
संग में लांगूर लाना, रंग रसिया
रंगीलो मेरो बाबा श्याम

आयी जब जब याद तिहरी
ओ आयी जब जब याद तुम्हारी
के मिलने को मन तरसे,
के मिलने को मन तरसे, रंग रसिया
आयी जब जब याद तुम्हारी ।।

Leave a Comment