
मंदिर में सोए हनुमान जी कोई जाके जगा दो,
जाके जगा दो जाके जगा दो
मंदिर में सोए हनुमान जी कोई जाके जगा दो।।
ब्रह्मा जगाए विष्णु जगाए,
लक्ष्मी जगाए बारम्बार जी कोई जाके जगा दो,
हाँ मंदिर में सोए हनुमान जी कोई जाके जगा दो,
हो कोई जाके जगा दो।।
भोले जगाए गणपत जगाए,
गौरा माँ जगाए बारम्बार जी कोई जाके जगा दो,
हाँ मंदिर में सोए हनुमान जी कोई जाके जगा दो,
हो कोई जाके जगा दो।।
राम जी जगाए लक्ष्मण जगाए,
सीता माँ जगाए बारम्बार जी कोई जाके जगा दो,
हाँ मंदिर में सोए हनुमान जी कोई जाके जगा दो,
हो कोई जाके जगा दो।।
गंगा जगाए यमुना जगाए,
सरयू जगाए बारम्बार जी कोई जाके जगा दो,
हाँ मंदिर में सोए हनुमान जी कोई जाके जगा दो,
हो कोई जाके जगा दो।।
चंदा जगाए सूरज जगाए,
तारे जगाए बारम्बार जी कोई जाके जगा दो,
हाँ मंदिर में सोए हनुमान जी कोई जाके जगा दो,
हो कोई जाके जगा दो।।
इन हनुमान भजन को भी देखे –
- वीणा नारद की बोले जय हनुमान
- मेरा सब कुछ है तू बजरंगी
- बजाये राम नाम की ताली
- श्री राम से मेरा भी रिश्ता हनुमान तुम्हारे जैसा हो
- मैं तो आरती उतारूं रे अंजनी दुलारे की
- वीरों के वीर महावीर तू तेरा नाम ये प्यारा है
- पवनपुत्र बजरंगबली है नाम तुम्हारा
- ले खडताल जपे हनुमान जय सिया राम
- ओ पवन पुत्र हनुमान राम के परम भक्त कहलाए
- छोटो सो बंदर हद करिग्यो