
हनुमत तेरी शान निराली लंबी लगी है कतार,
जय हो तेरी मेरे बाबा बालाजी सरकार।।
तेरी जय हो जय हो पवनकुमार,
तेरी महिमा बाबा अपरंपार।।
रामदूत तुम हो बलशाली,
पवनपुत्र की शान निराली,
बालाजी सरकार
जय हो तेरी मेरे बाबा बालाजी सरकार।।
संकट मोचन नाम तुम्हारा,
बाल रूप अति सुंदर प्यारा,
मां अंजनी के लाल
जय हो तेरी मेरे बाबा बालाजी सरकार।।
सालासर में धाम है तेरा,लगता है भगतों का डेरा,
सुनता सबकी पुकार
जय हो तेरी मेरे बाबा बालाजी सरकार।।
रामदूत तुम हो बलशाली, तेरी कृपा बड़ी है निराली,
नम्रता करे पुकार
जय हो तेरी मेरे बाबा बालाजी सरकार।।
तेरी जय हो जय हो पवनकुमार,
तेरी जय हो जय हो पवनकुमार
जय हो तेरी मेरे बाबा बालाजी सरकार।।
Jai Ho Teri Mere Baba Balaji Sarkaar Lyrics
इन हनुमान भजन को भी देखे –
- वीणा नारद की बोले जय हनुमान
- मेरा सब कुछ है तू बजरंगी
- बजाये राम नाम की ताली
- श्री राम से मेरा भी रिश्ता हनुमान तुम्हारे जैसा हो
- मैं तो आरती उतारूं रे अंजनी दुलारे की
- वीरों के वीर महावीर तू तेरा नाम ये प्यारा है
- पवनपुत्र बजरंगबली है नाम तुम्हारा
- ले खडताल जपे हनुमान जय सिया राम
- ओ पवन पुत्र हनुमान राम के परम भक्त कहलाए
- छोटो सो बंदर हद करिग्यो