
बन जा श्याम खेवैया लिरिक्स
बीच भँवर में नाव है अटकी,कर दे पार कन्हैया
बन जा श्याम खेवैया
अब तो हाथ बढ़ा मेरे बाबा,तुम ही चीर बढ़ैया
बन जा श्याम खेवैया
टूटी हुई है नाव हमारी और पतवार नहीं है
हारे के हो साथी बाबा बात ये बिलकुल सही है
फिर क्यों मेरी डग-मग डग-मग डोल रही है नैया
बन जा श्याम खेवैया
आना है तो आजा साँवरा मत ना करियो देरी
डूबेगी गर नाव हमारी होगी बदनामी तेरी
टूटे ना विश्वास हमारा सुनले मुरली बजैया
बन जा श्याम खेवैया
कर दोगे गर मुझपे नजरे काम हमारा होगा
दे दोगे गर मुझको सहारा नाम तुम्हारा होगा
“ओम” कभी भूले ना तुमको सुनले मेरे कन्हैया
बन जा श्याम खेवैया
खाटू श्याम भजन लिरिक्स | खाटू श्याम आरती | खाटू श्याम चालीसा
इन खाटू श्याम भजन को भी देखे –
- रंगो की महकी खुशबू फागण का महीना आ गया
- हो आयो रे फागण अलबेलो फिर से आ गयो
- कैया घुंघटीयो उठाऊं म्हाने पाप लागे
- श्याम के मेले में भक्तो के रेले में चल खाटू
- भीगी जाए ये खाटू नगरिया ओ श्याम सांवरिया के द्वारे
- खाटू वाला साथ मेरे चल रहा है
- तेरे दर्शन की ललक सँवारे लगाई है
- तुझे जबसे देखा है ओ सांवरे
- ॐ जय श्री श्याम हरे ओ बाबा जय श्री श्याम हरे