
मेरा खाटू वाला श्याम करदेगा तेरी बल्ले बल्ले
Mera Khatu Wala SHyam Kar Dega Teri Balle Balle
सभी श्याम प्रेमियों को जय श्री श्याम,
भर देगा भण्डार वो तेरे भर देगा रे पल्ले,
भर देगा भण्डार वो तेरे भर देगा रे पल्ले,
मेरा खाटू वाला श्याम करदेगा तेरी बल्ले बल्ले,
मेरा खाटू वाला श्याम करदेगा तेरी बल्ले बल्ले
खाटू नगरी बहुत प्यारी कहती दुनिया साड़ी है,
भाव सागर से सबकी नैया इसने पार उतारी है,
सारे जग में गूँज रहे है श्याम नाम के हल्ले,
सारे जग में गूँज रहे है श्याम नाम के हल्ले,
मेरा खाटू वाला श्याम करदेगा तेरी बल्ले बल्ले,
मेरा खाटू वाला श्याम करदेगा तेरी बल्ले बल्ले
लाज बचने वाले की जब भी जैकार लगाएगा,
सोच से ज्यादा उम्मीद से ज्यादा पायेगा,
धन दौलत माल खजाने से भरदेगा तेरा गल्ले,
मेरा खाटू वाला श्याम करदेगा तेरी बल्ले बल्ले,
मेरा खाटू वाला श्याम करदेगा तेरी बल्ले बल्ले,
जहां भी देखो आज सभी पर श्याम की मस्ती छाई है,
जहां भी देखो आज सभी पे श्याम की मस्ती छाई है,
श्याम नाम की मस्ती में गगन ने महिमा गाई है,
श्याम नाम की मस्ती में गगन ने महिमा गाई है,
श्याम प्रेमी श्याम की धुन में हो गए है झल्ले,
मेरा खाटू वाला श्याम करदेगा तेरी बल्ले बल्ले
मेरा खाटू वाला श्याम करदेगा तेरी बल्ले बल्ले
Khatu Shyam Special Bhajan
Watch Mera Khatu Wala SHyam Kar Dega Teri Balle Balle Video
इन खाटू श्याम भजन को भी देखे –
- श्याम प्रेमियों का सपना साकार हो रहा है
- मोहे पार लगदे ओ मोरे खाटूवाले
- इस खाटू वाले पे कैसी होगी यारी रे
- हमको रुला दिया हैं तेरी याद ने कन्हैया
- मस्तक तिलक सजे जय गणपति जय हरे हरे
- रंगो की महकी खुशबू फागण का महीना आ गया
- हो आयो रे फागण अलबेलो फिर से आ गयो
- कैया घुंघटीयो उठाऊं म्हाने पाप लागे
- श्याम के मेले में भक्तो के रेले में चल खाटू
- भीगी जाए ये खाटू नगरिया ओ श्याम सांवरिया के द्वारे
- खाटू वाला साथ मेरे चल रहा है
- तेरे दर्शन की ललक सँवारे लगाई है
- तुझे जबसे देखा है ओ सांवरे
- ॐ जय श्री श्याम हरे ओ बाबा जय श्री श्याम हरे