तेरी दया से मौज है मौज अपनी रोज है

तेरी दया से मौज है मौज अपनी रोज है

Teri Daya Se Muaj Hai Mauj Apni Roj Hai Lyrics Hindi

तेरी दया से मौज है मौज अपनी रोज है,
जीवन तो स्वर गया तूने
बाहे थाम ली और मैं निखर गया,
तेरी दया से मौज है मौज अपनी रोज है।।

सँवारे दिलदार तू जीने का आधार तू,
एक मुलाकात में तूने बात बात में ,
ऐसा सिला दिया प्रभु अपना बना लिया प्रभु,
मुश्किलों का दौर मेरा है गुजर रहा,
तेरी दया से मौज है मौज अपनी रोज है।।

इज्जत दिलाई आपने शोहरत दिलाई
आपने जैसा तेरा नाम वैसा तेरा काम है,
तू तो मेरे करीब है ये तो मेरा नसीब है,
पाया है हर कदम तुझे मैं जिधर गया
तेरी दया से मौज है मौज अपनी रोज है।।

प्रेम धागा टूटे न तेरा साथ छूटे न,
संग संग रहना श्याम इतना ही कहना श्याम,
चोखानी तेरा दास है तेरा ही विश्वाश है,
आने वाला वक़्त राम का सुधर गया,
तेरी दया से मौज है मौज अपनी रोज है,
तूने बाहे थाम ली और मैं निखर गया।।

Teri Daya Se Muaj Hai Mauj Apni Roj Hai Lyrics English

Teri Daya Se Muaj Hai Mauj Apni Roj Hai
Jeevan To Apna Saavar Gaya

Teri Daya Se Muaj Hai Mauj Apni Roj Hai
Jeevan To Apna Saavar Gaya

Tune Baahe Thaam Li Aur Main Nikhar Gaya
Tune Baahe Thaam Li Aur Main Nikhar Gaya

Teri Daya Se Muaj Hai Mauj Apni Roj Hai
Jeevan To Apna Saavar Gaya

Leave a Comment