
टॉप खाटू श्यामजी भजन लिरिक्स
Top Khatu Shyam Bhajan Lyrics In Hindi
- हम हारे हारे तुम हारे के सहारे
- ऐसी मस्ती कहा मिलेगी श्याम नाम रस पीले
- खाटू श्याम तेरे नाम के दीवाने हो गए
- है तेरा मंदिर जगह जगह है तेरा कीर्तन जगह जगह
- ये तन भी तेरा है ये मन भी तेरा है सबकुछ तेरा है मेरे श्याम
- मत भूलो श्री श्याम नाम को जाना सागर पार है
- इस लायक मैं नही था फिर भी तूने खूब दिया है येतो प्रेम है तेरा श्याम
- श्याम बाबा की जय जय कार बोलो जी बोलो
- श्याम दिन फिर गये मेरे
- चलते फिरते ये माटी के पुतले तुमने कैसे बनाए हुए है
- दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार
- साँवरे के दीवानो की महफ़िल आज फिर से सजाई गयी है
- इतनी किरपा संवारे बनाये रखना
- जिसको तेरा भरोसा जिसको तेरा सहारा
- सब झूमो नाचो वो आने वाला है
- बाबा ऐसा मंतर मार दे मेरे हो ज़ाये वारे न्यारे
- बिगड़ी संवार देता है तू जिंदगी भी उधर देता है
- मैंने सुना तु यार गरीबों का
- श्याम खाटू वाले कृपा कर दे
- अच्छे बुरे भी जैसे हालात में तू रखना
- दुख सुख इस जीवन के 2 पार्ट हैं
- दरबार में आकर बाबा को तू अपना हाल सुनाएं जा
- तुम ही श्याम अपने सगरे पराये काम पड़ा तो तुम्ही श्याम आये
- तुमने जिसको दिया सहारा उसको मिला किनारा है
- कीर्तन में भगवान आते है
- एक बार हमसे संवारे नजरे मिलाइये
- जबसे तेरी मेरी मुलाकात हो गयी सारे कहते है की करामात हो गयी
- मेरी श्याम ने पकड़ी बाँह हो गई बल्ले बल्ले
- फैन है जी फैन है हम श्याम तेरे फ़ैन है
- तेरे बिना श्याम हमतो कुछ भी नहीं है
- छूटे कभी ना ये दामन तुम्हारा
- करूँ तेरा शुक्रिया