नगरी नगरी में दीप जलादोआयोध्या में राम आ गए

नगरी नगरी में दीप जलादो आयोध्या में राम आ गए

Nagari Nagari Me Deep Jalado Ayodhya Me Ram Aa Gaye Hai Lyrics Hindi

घर घर मंगल आज हुआ है
खुशिया आई चल के द्वारे
आज मन की शुभ घडी आई
आ गए सबके पालन हारी ॥

ऐसा सजा दरबार तेरा तेरा है
जिस से सजा संसार मेरा है
घर आये मेहमान
नगरी नगरी में दीप जलादो
आयोध्या में राम आ गए
सारी दुनिया को आज सजदों
आयोध्या में राम आ गए ॥

नगरी नगरी में दीप जलादो
आयोध्या में राम आ गए
सारी दुनिया को आज सजदों
आयोध्या में राम आ गए ॥

जय जय राम सीता राम
जय जय राम सीता राम ॥

स्वामी स्वामी है जो दिल है करने दो
आज तुम रोको ना ये नैना भेने दो
मुझे तुम चरणों में प्रभु के रहने दो
आज तुम रोको ना ये नैना भेने दो ॥

इतनी प्रतीक्षा नैनो ने की है
इतनी परीक्षा भक्तो ने दी है
लो आ गए परिणाम
तीनो लोको के है जो स्वामी
वो अपने धाम आ गए ॥

नगरी नगरी में दीप जलादो
आयोध्या में राम आ गए
सारी दुनिया को आज सजदों
आयोध्या में राम आ गए ॥

Aayodhay Me Ram Aa Gaye Video

Leave a Comment