मैं भी शंकर हो गया मेरा दिल भी शंकर शंकर

YouTube Fallback Thumbnail

मैं भी शंकर हो गया मेरा दिल भी शंकर शंकर

Main Bhi Shankar Ho gaya Mera Dil Bhi Shankar Shakar Lyrics

हर हर शंकर कहने से ही संकट सब के कट जाते।
दुःख के काले काले बादल पल भर में ही छँट जाते ॥

जब से तेरी कृपा हुई है मुझ पर हे प्रलयंकर।
मैं भी शंकर हो गया, मेरा दिल भी शंकर शंकर ॥

शिव की भक्ति का रस पी कर मैं भी हूँ मतवाला जी
हर पल चारों ओर मुझे बस दिखता डमरू वाला जी ॥

तू ही मुझको दिखता बाहर, दिखता तू अभ्यंतर
मैं भी शंकर हो गया, मेरा दिल भी शंकर शंकर॥

शिव की भक्ति करने को है शिव की कृपा ज़रूरी।
बिना कृपा के हो न पाए, शिव की भक्ति पूरी ॥

शिव-चरणों में अर्पण अपना तन-मन है कर डाला जी
शिव की कृपा मिली मुझको हूँ मैं भी किस्मतवाला जी ॥

मेरे शिव का रूप अनोखा, भोला और भयंकर॥

मैं भी शंकर हो गया, मेरा दिल भी शंकर शंकर॥

सिंगर – सुदीप गोस्वामीजी

Main Bhi Shankar Ho gaya Mera Dil Bhi Shankar Shakar Lyrics

Hindi Shiv Bhajan Lyrics

Leave a Comment