
ओ महादेवा ओ शिव शंकर
O Mahadeva O Shiv Shankar Lyrics
ओ महादेव तुम्हारा सहारा है
हर दुःख में दिल ने तुम्हे पुकारा है
शिव शंकर भोले नाथ के चरणों में
जीवन का हर रंग उतारा है ॥
ओ महादेवा ओ शिव शंकर
तुमसे सारा ये धरती और अम्बर
भोले के जयकारे से गूंजे ये जहां
हर दिल में बसे तुम वहां ॥
माथे पे चंदा गंगा की धरा
भस्मी लिपटा रूप तुम्हारा
कैलाश वासी गौरा का प्यारा
करता है तू जग में उजियारा
गंगा की धार तुझसे बहे
हर सांस में तेरा नाम रहे
त्रिशूल के वार से मिटती बुराई
चरणों में शिव के भलाई ॥
ओ महादेवा ओ शिव शंकर
तुमसे सारा ये धरती और अम्बर
भोले के जयकारे से गूंजे ये जहां
हर दिल में बसे तुम वहां ॥
डमरू की गूँज से जग उठे सारा
तांडव से झूमे ये जग सारा
नीलकंठ तूने विष को अपनाया
त्याग का सबको पाठ सिखाया
करुणा की धार तुझसे बहे
हर प्रानी से तेरा प्रेम रहे
पशुपति नाथ दया की धरा
हर जीव का तुहि सहारा ॥
ओ महादेवा ओ शिव शंकर
तुमसे सारा ये धरती और अम्बर
भोले के जयकारे से गूंजे ये जहां
हर दिल में बसे तुम वहां ॥
सिंगर – गजेंद्रजी, निखरजी, रविंद्रजी
Shiv Bhajan – O Mahadeva O Shiv Shankar Lyrics
इन टॉप शिव भजन को भी देखे –
- मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूँ
- काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त है महाकाल
- शिप्रा किनारे बैठे हुए हैं मोरे उज्जैन के महाराज
- महादेव भंडार भरेंगे शम्भू
- चल पड़े है हरिद्वार में भोले के भगत संसार में
- मैं भी शंकर हो गया मेरा दिल भी शंकर शंकर
- जय जय शिव शंकर नमः शिवाय
- जपले महाकाल का नाम तेरे बनेंगे बिगड़े काम
- महादेव मिल जायेंगे
- मेरा शम्भू शंकर तू ही तू