सुनता है सबकी विनती मेरा भोलेनाथ

YouTube Fallback Thumbnail

सुनता है सबकी विनती मेरा भोलेनाथ
Sunta Hai Sabki Vinti Mera Bhole Nath Lyrics

सुनता है सबकी विनती मेरा भोलेनाथ
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ

सुनता है सबकी विनती मेरा भोलेनाथ
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ ॥

रो रही आँखें मेरी हसता ज़माना है
मुश्किलों में घिर गया तेरा दिवाना है
आजा अब तो तेरे बिन कौन सुने मेरी बात
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ ॥

सुनता है सबकी विनती मेरा भोलेनाथ
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ ॥

हर कदम पर क्यू भला मैं मार खाता हूँ
जीतना चाहु मगर में हार जाता हूँ
आजा अब तू देखले मेरे ये हालात
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ ॥

सुनता है सबकी विनती मेरा भोलेनाथ
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ ॥

सिंगर – गजेंद्रजी, निखरजी, रविंद्रजी

Sunta Hai Sabki Vinti Mera Bhole Nath Lyrics

इन हिंदी शिव भजन को भी देखे –

Leave a Comment