मेरा जीवन गुजर रहा है महाकाल की छाया में

YouTube Fallback Thumbnail

मेरा जीवन गुजर रहा है महाकाल की छाया में

Mera Jeevan Gujar Raha Hai Mahakal Ki Chhya Me

मैं क्यों भटकु इस माया में
मैं क्यों भटकु इस माया में
मेरा जीवन गुजर रहा है
महाकाल की छाया में ॥

हारा जब भी दुनिया से मैं पास तेरे आया
हाथ रखकर बाबा तूने पलट दी मेरी काया
भूला जब भी बाबा तुझको मेरा मन पछताया
जब भी याद किया मेरा मन हर्षाया ॥

एक फूल गुलाब का लाया मैं
फूल गुलाब का लाया मैं
मेरा जीवन गुजर रहा है
महाकाल की छाया में ॥

महाकाल मेरे महाकाल मेरे
महाकाल मेरे महाकाल मेरे ॥

जाने कितने जनम लिए है पाने खातिर तुझको
देकर दर्शन बाबा अब तो मुक्ति दे दे मुझको
बिन सोचे तू देता ये तारीफ़ सुनी मैंने
दे दे जगह चरणो अपने बारी है अब मेरी
मेरे दिल को सुकु बड़ा पाया मैं
मेरे दिल को सुकु बड़ा पाया मैं
मेरा जीवन गुजर रहा है
महाकाल की छाया में ॥

महाकाल मेरे महाकाल मेरे
महाकाल मेरे महाकाल मेरे ॥

Mera Jeevan Gujar Raha Hai Mahakal Ki Chhya Me – Top Shiv Bhajan

इन टॉप शिव भजन को भी देखे –

Leave a Comment