भोलेनाथ रख दे हाथ मेरे माथे पे ज़रा

YouTube Fallback Thumbnail

भोलेनाथ रख दे हाथ मेरे माथ पे ज़रा

Bhole Nath Rakh De Hath Mere Mathe Pe Jara

भोलेनाथ, रख दे हाथ
मेरे माथे पे ज़रा।।

हर ले मन का, भय तू सारा
रहता हूँ डरा डरा।
हाथ जोड़ कर कब से भोले
तेरे दर पे हूं मैं खड़ा।।

दिल से तेरा नाम जपूं मैं
तू ही तो मेरा आसरा।।

जय शिवाय शंकरा।
नमो नमामि शंकरा।।

भोलेनाथ, रख दे हाथ
मेरे माथे पे ज़रा।

तन में तू है, मन मे तू है।
इस धरा-गगन में तू है।
तू पवन है तू ही जल है
तू कठिन और तू सरल है।

सृष्टि है समाई तुझ में
तू है सृष्टि में भरा।

तुझको ही कण कण में ढूंढे
मन ये मेरा बांवरा

डूबा भक्ति में तेरी जो
वो तो भवसागर है तरा

जय शिवाय शंकरा।
नमो नमामि शंकरा।।

तितलियों के पँख पे
हे शिवा – शिवा – शिवम!
जैसे फूलों का पराग
हे शिवा – शिवा – शिवम!
वैसे मेरे मन में भी
हे शिवा – शिवा – शिवम!
तेरी भक्ति की है आग
हे शिवा – शिवा – शिवम!

पर्वतों के तुंग पे तेरा निवास है।
मन की कन्दराओं में भी तेरा वास है।

तू परे है काल से
इस समय की चाल से

काल के कपाल पे भोले,तेरा है त्रिशूल गड़ा।
जय शिवाय शंकरा।
नमो नमामि शंकरा।।

सिंगर – संदीप गोस्वामी जी

Bhole Nath Rakh De Haath Mere Mathe Pe Jara – Shiv Special Bhajan

इन बेस्ट शिव भजन को भी देखे –

Leave a Comment