
राधे राधे राधे राधे
मेरे राधे तेरा मुस्कुराना दिल को भाए बड़ा सुहाना
Mere Radhe Tera Muskurana Dil Ko Bhaye Bada Suhana – Krishna Bhajan
मेरे राधे तेरा मुस्कुराना,
दिल को भाए बड़ा सुहाना
तेरी हँसी में बसती माया,
जो भी देखे, हो जाए दीवाना
मेरे राधे तेरा मुस्कुराना ॥
बरसाने की गलियों में,
जब राधे करती चलना
चूड़ी छनके, पायल बोले,
साँसों में बस जाए सजना ॥
श्याम भी देखे पलट-पलट के,
मन में उठे तराना
मेरे राधे तेरा मुस्कुराना ॥
मेरे राधे तेरा मुस्कुराना,
दिल को भाए बड़ा सुहाना ॥
माथे की बिंदिया चमके,
जैसे चाँद गगन में आए
तेरे मुख की छवि को देखे,
हर दिल भक्ति में डूब जाए ॥
तेरे नाम की जोत जले जब,
मिट जाए दुख-अफ़साना
मेरे राधे तेरा मुस्कुराना ॥
राधे राधे जपें जो मन से,
सुख की धारा बहती जाए
प्रेम सुधा बरसती रहे और,
जीवन फूल सा खिलता जाए ॥
मेरे राधे तेरा मुस्कुराना,
जग को लगे बड़ा निराला
तेरी कृपा जो जिस पे हो जाए,
उसका जीवन हो जाए उजाला
मेरे राधे तेरा मुस्कुराना ॥
Mere Radhe Tera Muskurana Dil Ko Bhaye Bada Suhana – Krishna Bhajan
इन कृष्णा भजन को भी देखे –
- दूर नगरी बड़ी दूर नगरी कैसे आऊं मैं कन्हैया तेरी गोकुल
- हे गोविंद हे गोपाल केशव माधव हे कृष्ण मधुसूदन
- हे गोविंद हे गोपाल
- तेरे खास बंदे खास जलवा देख लेते हैं
- राधे राधे राधे गोविंद राधे
- आज है जगराता कान्हा का सबको बता देना
- मैं तो आरती उतारूँ रे श्री राधा रसिक बिहारी की
- वृन्दावन की कुंज गली में डाका पड़ने वाला है
- आया नहीं भिजवाया गया हूँ कृष्णा सुदामा भजन
- हम तो दीवाने तेरे नाम के मोहन
- याद में तेरी कृष्ण मुरारी जोगन हो गई राधा प्यारी