मेरे साई बाबा साई मेरे हर लेते है जनम जनम की व्याधा

मेरे साई बाबा
मेरे साई बाबा
साई मेरे हर लेते है
जनम जनम की व्याधा
मेरे साई बाबा
मेरे साई बाबा।।

तेरी भभूति साई बाबा
कर देती है कमाल
दुखियो के दुःख करे दूर
शर्त एक है रटता जाए जो
साई नाथ की माला
मेरे साई बाबा
मेरे साई बाबा।।

भक्त तुम्हारे साई बाबा
तेरी आँख के तारे
रे बाबा तेरी आंख के तारे
सचिन भी साई बाबा
रे बाबा सचिन भी साई बाबा।।

तेरे भजन को गा कर
कहलाता हूँ राजा
मेरे साई बाबा
मेरे साई बाबा।।

इच्छा बस एक दास की साई
तेरी शिरडी आऊं
तेरी शिरडी आकर
मैं भी दर्श तुम्हारा पाऊं।।

दरश तुम्हारा पाऊं
कर दो कृपा अब साई बाबा
है यही अभिलाषा
मेरे साई बाबा
मेरे साई बाबा।।

Leave a Comment