
जय श्री श्याम जय श्री श्याम
कोई धन कोई गम का मारा है,
दुखिया संसारी सारा है,
छोड़ टेंशन मेंशन,
जा तू रींगस स्टेशन,
जपले तू बाबा का नाम,
न्यू ईयर मानाने चल खाटू धाम।।
लगे भक्तो के है मेले,
हाथ निशाँ तू भी लेले,
जिसने भी श्याम का नाम लिया रे,
उसकी बढ़ जाती है शान,
न्यू ईयर मानाने चल खाटू धाम।।
भक्तो को बाबा है प्यारे,
चले दर्शन को है सारे,
चमकाते सबके किश्मत के तारे,
बिगड़ी बनाते तमाम जय श्री श्याम।।
कोई धन कोई गम का मारा है,
दुखिया संसारी सारा है,
छोड़ टेंशन मेंशन,
जा तू रींगस स्टेशन,
जपले तू बाबा का नाम,
न्यू ईयर मानाने चल खाटू धाम।।