
दिल मेरा बोले राधे जय श्री राधे,
दिल मेरा बोले राधे जय श्री राधे।।
नए साल का स्वागत करिये,
पिछले साल भुलाके,
यारो के संग झूमो नाचे,
ताल से ताल मिलाके।।
सेलिब्रेशन करिये,
अपने करके नेक इरादे,
विश करिये न्यू ईयर,
बोलके जय जय श्री राधे।।
दिल मेरा बोले राधे जय श्री राधे,
दिल मेरा बोले राधे जय श्री राधे।।
दया निधान है करुणा की शान है,
रट हुए को देती है मुस्कान है,
जीवन में होगी न कोई टेंशन,
राधे रानी से जोड़ो कनेक्शन,
राधे जी की करुणा मई सरकार है,
जीवन नैया की ये खेवन हार है,
इसकी मर्जी से होते है तोते और फायदे,
विश करिये न्यू ईयर,
बोलके जय जय श्री राधे।।
दिल मेरा बोले राधे जय श्री राधे
दिल मेरा बोले राधे जय श्री राधे।।
यारो के संग में मस्ती उमंग में,
तन मन रंगलो राधे के रंग में,
छोडो होटल और क्लुबों में जाना,
हो गया है चलन ये पुराना,
राधे राधे जपलो सच्ची प्रीत से,
नाता तोड़ो अंग्रेजो की रीत से,
कहे अनाड़ी बेढंगे है अंग्रेजी कायदे।।
विश करिये न्यू ईयर
बोलके जय जय श्री राधे।।