
ऐ मुरली वाले मेरे कन्हैया बिना तुम्हारे तड़प रहे हैं
ऐ मुरली वाले मेरे कन्हैया बिना तुम्हारे तड़प रहे हैं
मुख चंद्र मनोहर देखे बिना
अब तो सुख मोहन सुख होता नहीं
अब तो सुख मोहन सुख होता नहीं
तुम माया के वेश अनेक धरो पर मैं अब खाऊंगा गोता नहीं
सच मानो वियोग में आपके मैं दिन में जगता निष् सोता नहीं
यदि चित्ता चुराते नहीं तुम तो इतना कभी भूलके रोता नहीं।।
ऐ मुरली वाले मेरे कन्हैया बिना तुम्हारे तड़प रहे हैं
ऐ मुरली वाले मेरे कन्हैया बिना तुम्हारे तड़प रहे हैं
तुम्हारी यादो में प्राण प्यारे आँखों से आंसू छलक रहे है
ऐ मुरली वाले मेरे कन्हैया बिना तुम्हारे तड़प रहे हैं।।
मुझे है कितनी तुमसे मोहब्बत कभी जरा आजमा के देखो,
तुम्हारे कदमों में मर मिटेंगे दिल में ये अरमां मचल रहे हैं,
ऐ मुरली वालें मेरे कन्हैया बिना तुम्हारे तड़प रहे हैं।।
मुझे है चाहत बस एक तेरी ना छोड़ना तुम मुझे अकेला,
तुम मुझसे बस इतना सा कहदो,मिलने को तुमसे हम चल रहे हैं,
ऐ मुरली वालें मेरे कन्हैया बिना तुम्हारे तड़प रहे हैं ।।
हम तुमसे दामन फैलाके मांगे रहमत की अपनी तुम भीख दे दो,
‘चित्र विचित्र’ भी ऐ कमली वाले तेरे कर्म पे ही पल रहे हैं,
ऐ मुरली वालें मेरे कन्हैया बिना तुम्हारे तड़प रहे हैं ।।
ऐ मुरली वाले मेरे कन्हैया बिना तुम्हारे तड़प रहे हैं
ऐ मुरली वाले मेरे कन्हैया बिना तुम्हारे तड़प रहे हैं
तुम्हारी यादो में प्राण प्यारे आँखों से आंसू छलक रहे है
ऐ मुरली वाले मेरे कन्हैया बिना तुम्हारे तड़प रहे हैं।।
Ae Murli Wale Mere Krishna Kanhaiya Bina Tumhare Tadap Rahe Hai Lyrics
Chitra Vichitra Ke Bhajan
Watch Kirshna BHajan Video Music Song
इन चित्र विचित्र जी के भजन को भी देखे –
- वृन्दावन की इन कुंज गलिन में खुशबु बिहारी जी की आती
- मेरे जर जर हैं पाँव संभालो हरी
- मुझे रास आ गया है तेरे दर पर सर झुकाना
- तुम्हारे वास्ते मोहन सभी दुःख हम उठाएंगे
- हरि नाम गा लो सहारा मिलेगा
- हे राधा रानी मत जइयो तुम दूर
- नैनन में मेरे बस गई श्यामा श्याम की जोड़ी
- हमारे श्याम आज दूल्हा बने है
- ऐ री मेरो वृन्दावन सुख धाम
- काली कमली वालेया मैं तेरी हाँ सोने नैना वालेया मैं तेरी
- मैं नन्दलाल ना भुलाउंगी राणा मारो या छोड़ो
- किना सोना नन्द जी दा लाला
- हम वृन्दावन आ गए
- कहा छुप गया तू कहा तुझको धुंडु ओ मेरे मन के
- मैनु चढ़ गयी नाम खुमारी
- मुझको ले लो किशोरी जी शरण हे राधिके श्री राधिके
- तेरे जन्मों की भटकन मिटेगी तू राधे राधे बोल जरा
- दीवाना मचल रहा रे मस्ताना मचल रहा रे
- क्यो आके रो रहा है मोहन की गली में
- जादूगर श्याम मेरा दिल लूट ले गया
- क्यो आके रो रहा है मोहन की गली में