मत घबरा नादान क्या कर लेगा तूफ़ान

मत घबरा नादान क्या कर लेगा तूफ़ान
आने ही वाला है तेरा खाटू वाला श्याम।।

इधर तूफ़ान आता है उधर मेरा श्याम आता है
भगत तकलीफ में होगा कन्हिया जान जाता है
मत घबरा नादान क्या कर लेगा तूफ़ान।।

चाहे तूफ़ान हो जैसा तुम्हे वो छु नही सकता
भगत का बाल तक बांका कभी भी हो नही सकता
मत घबरा नादान क्या कर लेगा तूफ़ान।।

Leave a Comment