सेल्फी ले लो जी ले लो श्याम के साथ में

सेल्फी ले लो जी ले लो श्याम के साथ में
लाइक्स मिलेंगे या कमेंट सब श्याम प्रभु के हाथ में
सेल्फी ले लो जी ……………….

सेल्फी जब ये तेरी प्यारे फेसबुक पे आएगी
देख देख इसको दुनिया दांग रह जाएगी
शेयर पे शेयर करेंगे इसको सारे दिन और रात में
सेल्फी ले लो जी ……………….

लेने आये सेल्फी कोई बड़ा मुस्काता है
सेठ हो या निर्धन सबके साथ में खिचाता है
इसके दर पे जो आ जाए कैसे भी हालात में
सेल्फी ले लो जी ……………….

दूर इनसे रहते हैं तो आँख भर आती है
जब ये प्यारी सेल्फी दिल को धीरज बंधाती हैं
श्याम के दर्शन मिल जाते हैं घर बैठे सौगात में
सेल्फी ले लो जी ……………….

Leave a Comment