खाटू के मंदिर में बैठा देव निराला

तू ही फलक है सितारा है तू
अंधेरो में रोशन नज़ारा है तू
हमें नाज़ तुझ पर हमारा है तू
हारे हुओ का सहारा है तू

खाटू के मंदिर में बैठा देव निराला
रखवाला रखवाला सबकर रखवाला
दुखियों के ये दुखड़े हरता अहिलवती कर लाला
रखवाला रखवाला सबकर रखवाला
खाटू के मंदिर में ………………

दुनिया ने ठुकराया जब जब हाथ मेरा इसने थामा तब तब
बाँहों में भरकर के गिरने से संभाला
रखवाला रखवाला सबकर रखवाला
खाटू के मंदिर में ………………

मुश्किल चाहे जितनी बड़ी हो साथ में बस मेरा श्याम धणी हो
माझी बन भक्तों की नाव चलाने वाला
रखवाला रखवाला सबकर रखवाला
खाटू के मंदिर में ………………

हार के जो आया इस दर पे पल में रैंक से राजा कर दे
श्याम ने अपने प्रेमी को कभी ना दर से टाला
रखवाला रखवाला सबकर रखवाला
खाटू के मंदिर में ………………

श्याम नाम आधार है जिनका श्याम सहायक बनता उनका
परछाई बन दीपक संग चलता खाटू वाला
रखवाला रखवाला सबकर रखवाला
खाटू के मंदिर में ………………

Leave a Comment