जब भी मैंने दुःख की घडी में सांवरिया को बुलायो

जब जब भी मैंने दुःख की घडी में सांवरिया को बुलायो
मेरा श्याम धणी लेके मोरछड़ी वो लीले चढ़ के आयो
वो खाटू वालो आयो ………………

दुनिया में नहीं कोई दूजा तेरे जैसा द्वार रे
जिसने भी तेरा नाम पुकारा हो गया भव से पार रे
दियो सहारो उसको जिसने भी तेरो नाम ध्यायो
मेरा श्याम धणी लेके मोरछड़ी वो लीले चढ़ के आयो

करूँ विनती खाटू वाले चरणों में हर बार रे
श्याम कीर्तन करूँ मैं तेरा सब भक्तों के साथ रे
विश्व खाटूवाले का जिसने कीर्तन करवायो
मेरा श्याम धणी लेके मोरछड़ी वो लीले चढ़ के आयो
जब जब भी मैंने दुःख की घडी में

Leave a Comment