खाटूवाले श्याम का दीवाना हो गया

खाटूवाले श्याम का दीवाना हो गया
दुनिया से भक्तों बेगाना हो गया

खाटू जाने का बड़ा ही मन होता है
बाबा नहीं बुलाते मेरा मन रोता है
अब तो आना जाना भी बहाना हो गया
दुनिया से भक्तों बेगाना हो गया
खाटूवाले श्याम का दीवाना ……………..

श्याम कुंड में कभी जा तो सही
एक आध डुबकी लगा तो सही
फिर तो देख कैसा ये तराना हो गया
दुनिया से भक्तों बेगाना हो गया
खाटूवाले श्याम का दीवाना ……………..

बाबा तेरे दर की देखभाल मिल जाए
सेठी को भी कुछ सुर ताल मिल जाए
मस्ती में तेरी मस्ताना हो गया
दुनिया से भक्तों बेगाना हो गया
खाटूवाले श्याम का दीवाना ……………..

Leave a Comment