
ओ मेरे भोले तेरी कृपा से हमको सब कुछ मिला,
तू है आदि तू ही अनंता तुझ से ही सब हुआ,
ओ मेरे भोले बाबा ओ मेरे भोले बाबा आया दर तेरे आया,
कर दे करम अब तो अब न सबर मुझको आया दर तेरे आया।।
चल रे मुसाफिर हमको भी ले चल भोले के दरबारे में,
झूम झूम नचेंगे झूम झूम गाएँगे भोले के दरबारे में,
चल रे मुसाफिर हमको भी ले चल भोले के दरबारे में,
झूम झूम नचेंगे झूम झूम गाएँगे भोले के दरबारे में।।
चाहे पग में काँटे गड़े मंज़िल तो बस तू चाहिए,
अब जग से में कहता रहु सब मिलकर उसके दर जाइये,
झूम झूम नचेंगे झूम झूम गाएँगे भोले के दरबारे में,
चल रे मुसाफिर हमको भी ले चल भोले के दरबारे।।
तू है बाबा बेटा हु में तेरे सिवा कुछ न जानू में,
तेरी महिमा सबने कही दर से न जाये खाली कोई,
झूम झूम नचेंगे झूम झूम गाएँगे भोले के दरबारे में,
चल रे मुसाफिर हमको भी ले चल भोले के दरबारे।।