इतना कर दो करम खाटूवाले

इतना कर दो करम खाटूवाले
मैं भी आया हूँ तेरी शरण में
बिगड़ी हुई को तू ही बनाता
सोइ किस्मत को तू ही जगाता
ग़म का मारा हूँ मेरे कन्हैया
मेरा जीवन ये तेरे हवाले
इतना कर दो करम ……………

हारे हुए को देता सहारा
डूबे हुए को देता किनारा
मांझी बन कर के आओ कन्हैया
मेरी नैया है तेरे हवाले
इतना कर दो करम ……………

झूठी दुनिया है झूठा ज़माना
सच्चा तेरा है दर का ठिकाना
हाथ पकड़ो ये मेरा कन्हैया
मेरा जीवन ये तू ही संभाले
इतना कर दो करम ……………

Leave a Comment