मन्ने ज़रूरी काम कान्हा कहाँ मिलोगे

मन्ने ज़रूरी काम कान्हा कहाँ मिलोगे
हाथों में मोबाइल उठाया
पहला नम्बर गोकुल लाया
घंटी बजी यशोदा ने उठाया
गए वृंदावन धाम कान्हा वहाँ मिलेंगे।।

हाथों में मोबाइल उठाया
दूजा नम्बर वृंदावन लाया
घंटी नहीं ग्वालों ने उठाया
गए बरसाने धाम कान्हा वहाँ मिलेंगे ।।

हाथों में मोबाइल उठाया
तीजा नम्बर बरसाने लाया
घंटी नहीं राधा ने उठाया ।।
गए भक्तों के साथ कान्हा वहाँ मिलेंगे

हाथों में मोबाइल उठाया
चौथा नम्बर भक्तों को लगया
घंटी बजी भक्तों ने उठाया
हैं हमारे पास हम जाने देंगे
मन्ने ज़रूरी काम कान्हा कहाँ मिलोगे।।

Leave a Comment