
गली गली में धूम मची है देवा तेरे नाम की
Gali Gali Me Dhoom Machi Hai Deva Tere Naam Ki
गली गली में धूम मची है,
देवा तेरे नाम की,
देवा तेरे नाम की,
गली गली में धूम मची है,
देवा तेरे नाम की,
घर घर पूजा और भक्ति है,
घर घर पूजा और भक्ति है,
देवा तेरे नाम की,
देवा तेरे नाम की,
गली गली में धूम मची है,
देवा तेरे नाम की,
देवा तेरे नाम की।।
गली गली में गली गली में
गली गली में गली गली में।।
देव तुम्हारे,
देव तुम्हारे आगे आकर,
अपना शीश झुकाये,
अपना शीश झुकाये,
भक्त तुम्हारा दर्शन करके,
सारे खुश हो जाये,
सारे खुश हो जाये,
बुझ न सके वो,
बुझ न सके वो,
बुझ न सके वो ज्योत जली है,
देवा तेरे नाम की,
गली है देवा तेरे नाम की,
घर घर पूजा और भक्ति है,
देवा तेरे नाम की,
देवा तेरे नाम की।।
गली गली में गली गली में
गली गली में गली गली में।।
जिसका जग में,
जिसका जग में,
नहीं है कोई,
उसका साथ निभाओ,
उसका साथ निभाओ,
कितने संकट आये फिर भी,
मंज़िल तक पहुँचाओ,
मंज़िल तक पहुँचाओ,
सारी दुनिया,
सारी दुनिया,
सारी दुनिया दीवानी है,
देवा तेरे नाम की,
देवा तेरे नाम की,
घर घर पूजा और भक्ति है,
देवा तेरे नाम की,
देवा तेरे नाम की।।
गली गली में गली गली में
गली गली में गली गली में।।
तुम न होते,
तुम न होते,
गणपती बाबा,
देता कौन सहारा,
देता कौन सहारा,
किस्से कहते दुखड़े अपने,
होता कौन हमारा,
सब पर मस्ती सी छायी है,
सब पर मस्ती सी छायी है,
देवा तेरे नाम की,
देवा तेरे नाम की,
घर घर पूजा और भक्ति है,
देवा तेरे नाम की,
देवा तेरे नाम की,
गली गली में धूम मची है,
देवा तेरे नाम की,
देवा तेरे नाम की।।
गली गली में गली गली में
गली गली में गली गली में।।
Gali Gali Me Dhoom Machi Hai Deva Tere Naam Ki
इन गणेश भजन को भी देखे –
- गली गली में धूम मची है देवा तेरे नाम की
- जय हो गणपति जय हो गणपति पूजे तुम्हे देवता सभी
- मोरया रे मोरया रे बप्पा मोरया रे मोरया रे
- गणनाथ से हटकर मन कही जाता नही है
- गणपति गणेश मनायो मोरी देवा
- गणपति शिव गोरी के नंदन गणेशजी
- गणपति रखो मेरी लाज पूरन कीजो मेरे काज
- सुख करता दुखहर्ता वार्ता विघ्नाची
- भगवान श्री गणेश के दिव्या चमत्कारी मंत्र
- गौरी नंदन कृपा बरसाए रखना