माँ कैसा करूँ मैं शुकराना

तेरी ममता लाड दुलार का
जो तूने दिया उस प्यार का
माँ कैसा करूँ मैं शुकराना
माँ कैसा करूँ मैं शुकराना।।

माँ कैसा करूँ मैं शुकराना
माँ कैसा करूँ मैं शुकराना।।

तेरी ममता लाड दुलार का
जो तूने दिया उस प्यार का
माँ कैसा करूँ मैं शुकराना
माँ कैसा करूँ मैं शुकराना।।

जीवन ये उपहार दिया है
प्यारा सा परिवार दिया है
इनकी खुशबू जिसमे भरी है
प्रेम की खुसबू जिसमे भरी है
छोटा सा संसार दिया है।।

उस महके हुए गुलज़ार का
तेरे अनमोल प्यार का
माँ कैसा करूँ मैं शुकराना
माँ कैसा करूँ मैं शुकराना।।

मुझको जो यश मान मिला है
तुमसे ही वरदान मिला है
तेरे ही डीएम से दास तेरे का
जग में माँ सम्मान मिला है ।।

जीवन में माँ बहार का
तेरे नाम से जय जय जैकार का
माँ कैसा करूँ मैं शुकराना
माँ कैसा करूँ मैं शुकराना।।

तेरी ममता लाड दुलार का
जो तूने दिया उस प्यार का
माँ कैसा करूँ मैं शुकराना
माँ कैसा करूँ मैं शुकराना।।

Leave a Comment