टूट ना जाये कही सांसों की माला

टूट ना जाये कही सांसों की माला

Toot Na Jaaye Kahi Sanso Ki Mala

टूट ना जाये कही सांसों की माला,
इसको संभालना रे,
चरु के राजा अपनी कृपा नजरिया,
भक्तो पे डालना रे,
बाबोसा ओ मेरे बाबोसा।।

अनमोल मोती ये बिखर ना जाये,
एक बार टूटे, फिर हाथ ना आये,
प्रेम के मोती प्रीत की डोरी,
कभी भी ना तोड़ना रे,
बाबोसा ओ मेरे बाबोसा।।

धन दौलत ये माल खजाना,
झूठा है बाबा सारा जमाना,
छोड़ के आया रिस्ते नाते,
बंधन ये जोड़ना रे,
बाबोसा ओ मेरे बाबोसा।।

दिल मे बसालु तुझे ओ दिलबर,
तेरे दर का बनु में चाकर,
जब भी जन्म लू मिले साथ तेरा,
संग ना छोड़ना रे,
बाबोसा ओ मेरे बाबोसा।।

Toot Na Jaaye Kahi Sanso Ki Mala

इन भगवन भजन को भी देखे –

Leave a Comment