मेरा श्याम धणी जब देता है दिल खोल के देता है

ना गईं के देता है ना तोल के देता है
मेरा श्याम धणी जब देता है दिल खोल के देता है ।।

हारे हुए भक्तों को जीत दिलाता है
डूबी हुई नैया सदा पार लगाता है
भक्तों की भक्ति में वो डोल के देता है
मेरा श्याम धणी जब देता है दिल खोल के देता है ।।

खाटूवाला बाबा सारे जग से निराला है
गिरते हुओ को सदा उसने संभाला है
ना देरी करता है ना मोल से देता है
मेरा श्याम धणी जब देता है दिल खोल के देता है ।।

Trending Bhajan

मेरे श्याम की कृपा से मेरा नाम हो रहा है

सच्चे मन से जो भी कोई बाबा को मनाएगा
बाबा के द्वारे से कभी खाली नहीं जाएगा
जो वादा करता है वो बोल के देता है
मेरा श्याम धणी दिल खोल के देता है।।

इन खाटू श्याम भजन को भी देखे –

तू कृपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगा

दुनिया का है दाता वो बाबा श्याम हमारा

ज़िन्दगी मिल गई है मुझे मेरे श्याम

बड़ा प्यारा है तेरा श्रृंगार सांवरे ओ सांवरे

सांवरे तू बन गया है मेरी जान

Leave a Comment