
आज अयोध्या के आये है राम Aaj Ayodhya Ke Aaye Hai Ram
आज अयोध्या के आये है राम,
धूम मची है चारो ही धाम,
नाचे रे गाये सब दीप जलाय
धूम मची है चारो ही धाम।।
माता कौशल्या के आँखों के तारे,
दसरथ जी के है राज दुलारे,
भाई भरत के प्राण है राम
धूम मची है चारो ही धाम।।
भक्त हनुमंत रटता श्री राम,
पत्थर भी तिरता लिखा था जो नाम,
कलयुग के बंधन थोड़े जो नाम,
धूम मची है चारो ही धाम।।
भक्त धरम लिखता है राम,
गाता सुनाता कहता श्री राम,
अंत समय सब रटना राम,
धूम मची है चारो ही धाम।।
Aaj Ayodhya Ke Aaye Hai Ram Lyrics
इन हनुमान भजन को भी देखे –
- वीणा नारद की बोले जय हनुमान
- मेरा सब कुछ है तू बजरंगी
- बजाये राम नाम की ताली
- श्री राम से मेरा भी रिश्ता हनुमान तुम्हारे जैसा हो
- मैं तो आरती उतारूं रे अंजनी दुलारे की
- वीरों के वीर महावीर तू तेरा नाम ये प्यारा है
- पवनपुत्र बजरंगबली है नाम तुम्हारा
- ले खडताल जपे हनुमान जय सिया राम
- ओ पवन पुत्र हनुमान राम के परम भक्त कहलाए
- छोटो सो बंदर हद करिग्यो