
आज महलो में पधारे प्रभु श्री राम हमारे
Aaj Mehalo Me Padhare Prabhu Shri Ram Humare Lyrics Hindi
शुभ घडी मंगल बेला आई
शुभ घडी मंगल बेला आई
घर घर बाजे बधाई
आज महलो में पधारे प्रभु श्री राम हमारे
आज महलो में पधारे प्रभु श्री राम हमारे ॥
करती है जगमग जगमग
अयोध्या है दुल्हन जैसी आज सजी
दीपक जलाओ भाई झालर लगाओ भाई
राम की लगन लगी
राम राम गूँज रहा है देते सभी बधाई
आज महलो में पधारे प्रभु श्री राम हमारे
आज महलो में पधारे प्रभु श्री राम हमारे ॥
बज रहे ढोल नगाड़े भंडारे हो रहे है गली गली
करताल हाथ में लेके झूम रहे नाच रहे बजरंगबली
संदीप आचार्य का है ये नारा जय जय कार लगाईं
आज महलो में पधारे प्रभु श्री राम हमारे
आज महलो में पधारे प्रभु श्री राम हमारे ॥