आज सोमवार है महादेव का वार है

आज सोमवार है महादेव का वार है,
गंगा जल जो अर्पित करता उसका बेडा पार है
आज सोमवार है।।

सुबह सवेरे पूजे दुनिया सारी है ,
त्रिशूल धारी शिव शंकर जी ,
करते नंदी सवारी है करते नंदी सवारी है ,
महिमा इनकी अपार है गन गाते नर नारे है।।

आज सोमवार है शिव शंकर का वार है,
गंगा जल जो अर्पित करता उसका बेडा पार है ,
आज सोमवार है।।

भोले दानी मन के भोले ,
भक्तो को वर देते सदा ,
भक्तो को वर देते सदा।।

काटते उनके दुःख संकट है,
जिसने इनका नाम जपा ,
जिसने इनका नाम जपा।।

मस्तक चंद्र धार सृष्टि के आधार है ,
गंगा जल जो अर्पित करता उसका बेडा पार है ,
गंगा जल जो अर्पित करता उसका बेडा पार है ,
आज सोमवार है।।

आज सोमवार है महादेव का वार है,
गंगा जल जो अर्पित करता उसका बेडा पार है,
आज सोमवार है।।

Leave a Comment