
अपने गुरु से क्या मांगू बिन मांगे सब कुछ मिल गया
Apne Guru se Kya Mangu Bin Maang Sab Kuchh Mil Gaya
अपने गुरु से क्या मांगू
बिन मांगे सब कुछ मिल गया।।
माता मिली है मुझे पिता मिले है
सुन्दर सा भैया मिल गया
बिन मांगे सब कुछ मिल गया।।
सास मिली है मुझे ससुर मिला है
सुन्दर सा बलमा मिल गया
बिन मांगे सब कुछ मिल गया।।
चूड़ी मिली है मुझे बिंदी मिली है
और मंगल सूत्र मिल गया
बिन मांगे सब कुछ मिल गया।।
बेटा मिला मुझे बेटी मिली है
और ठिकाना गुरु का मिल गया
बिन मांगे सब कुछ मिल गया।।
अपने गुरु से क्या मांगू
बिन मांगे सब कुछ मिल गया।।
Apne Guru se Kya Mangu Bin Maang Sab Kuchh Mil Gaya
इन गुरु देव भजन को भी सुने –
- मन का आँगन महकने लगा है
- अगर इस जहाँ में कोई गुरु ही ना होता
- गुरु जी दी हो गई फुल किरपा
- किसे दा मोहताज न बनावी साइयां
- गुरु नाम जो जपे दुःख दर्द मिटे सदा नाम जपना
- तेरा ही वजूद है ऐ मेरे मुर्शिद
- तेरे नाम की महिमा सब संत गाते है
- तू मेरा जीवन आसरा मेरे शहंशाह
- मेरा सुखी रहे परिवार गुरु जी कृपा करो
- मैं पतंग तेरे हथ डोर है
- ये दुनिया तुझे कुछ नहीं देने वाली
- किया मैंने तुझी पे ऐतबार के आगे साई तू जाने