अवध मे राम आयंगे दीवाली हम मनाएंगे
Awadh Me Ram Aayenge Diwali Hum Manayenge Lyrics Hindi
सिया राम की जय बोलो सिया राम की जय
राम आएँगे राम आएँगे
राम आएँगे राम आएँगे
अवध मे राम आयंगे..
सिया जी संग लाएँगे
बजके ढोल स्वागत मे
दीवाली हम बनायंगे
ओ मेरी झोपड़ी के….
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे राम आयंगे
राम नाम की लूट है लूट स्के तो लूट
पीछे फिर पछतेयगा प्राण जाए जब छूट
तेरे जन्मो के पाप सारे धूल जयनगे
राम आएँगे…..
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे राम आयंगे
होके मगन श्री राम मे आ गये भगवाधारी
सबके मंगल काज करे श्री राम अमंगल हरी
तेरी ज़िंदगी के…..
तेरी ज़िंदगी के दुख सारे मिट जाएँगे
राम आएँगे
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे राम आयंगे
राम आएँगे….
सिंगर – शेखर जैसवाल जी
Ram Aayenge Diwali Hum Manayenge Video