आयोध्या आये मेरे प्यारे राम बोलो जय जय श्री राम

आयोध्या आये मेरे प्यार राम बोलो जय जय श्री राम

Ayodhya Aaye Mere Pyare Ram bolo Jai Jai Shri Ram

जय श्री राम

रघुपति राघव राजाराम
पतित पावन सीताराम
सीताराम सीताराम
भज प्यारे तू सीता राम ॥

राम सिया राम सिया राम जय राम सिया राम सिया राम
राम सिया राम सिया राम जय राम सिया राम सिया राम

आयोध्या आये मेरे प्यारे राम
बोलो जय जय श्री राम
आयोध्या आये मेरे प्यारे राम
बोलो जय जय श्री राम

मेरी आँखों के तारे है प्रभु राम
बोलो जय जय श्री राम ॥

युग राम राज्य का आ गया
शुभ दिन ये आज का आ गया
हुई जीत सनातन धर्म की
घर घर भगवा लहरा गया ॥

जगा है अवध का भाग जी
गूंजा है विजय का राग जी
योगी संतो की अँखियो से
छलका है प्रेम अनुराग जी

सज धज के सज धज के
सज धज के लागे सबसे न्यारे राम
सज धज के सब से प्यारे लागे राम
बोलो जय जय श्री राम

मेरी आँखों के तारे है प्रभु राम
बोलो जय जय श्री राम ॥

रघुनन्दन का राज तिलक है
राज सिंहाशन राम का हक़ है
राम का होगा राज जगत में
राम का होगा राज जगत में
प्रश्न न कोई ना कोई शक है
राम के पथ में सबकी पालक है
जीत ये सबके लिए ही सबक है
जय श्री राम का नाम के नाम का नारा
देता सुनाई अम्बर तक है ॥

किसी भी युग में ना हारे मेरे प्यारे राम
किसी भी युग में ना मेरे प्यारे राम
मेरी आँखों के तारे है प्रभु राम
बोलो जय जय श्री राम ॥

सरयू के धारे नाच रहे
दोनों किनारे नाच रहे
यहाँ चाँद सितारे नाच रहे

नाच रहे मन भक्तो के
यहाँ साधू सारे नाच रहे
राम की धुन में होक मगन
सब राम दुलारे नाच रहे
नाच रहे यहाँ पर्वत पे शंकर
देवी देवता नाच रहे है
अयोध्या आये मेरे प्यारे राम
बोलो जय जय श्री राम

मेरी आँखों के तारे है प्रभु राम
बोलो जय जय श्री राम ॥

बाजे मंजीरे और मृदंग हवा में उड़े केशरिया रंग
लौट आये है रघुवंशी सिया लखन हनुमत के संग

मेरी आँखों के तारे है प्रभु राम
बोलो जय जय श्री राम ॥

Singer – Hansraj Raghuvanshi

Ram Ke Bhajan Watch Jai Shri ram Bhajan Video

Leave a Comment