
अयोध्या में फिरसे श्री राम पधारे हैं
Ayodhya Me Firse Shri Ram Padhare Hai Lyrics Hindi
क्या कमाल मंदिर विशाल सब नजर उतारे है
अयोध्या में फिरसे श्री राम पधारे हैं
अयोध्या में फिरसे श्री राम पधारे हैं
बोलो बोलो जय श्री राम बोलो बोलो जय श्री राम
जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम ॥
मन भावन बेला है खुशियों का रेला है
रोके न रुकेगा अब ये धरमा का मेला है
तन भी अपना भगवा है चारो तरफ भगवा
भगवा ही बस भगवा भगवा ही बस भगवा ॥
जय जय राम लेकर नाम सब जनम सुधारे है
जय जय राम लेकर नाम सब जनम सुधारे है
अयोध्या में फिरसे श्री राम पधारे हैं
अयोध्या में फिरसे श्री राम पधारे हैं
बोलो बोलो जय श्री राम बोलो बोलो जय श्री राम
जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम ॥
वन वास टल गया है नया वास मिल गया है
लोगो को अपने मन का विश्वास मिल गया है
कौशल्या राज विराजे है दशरथ राज विराजे है
लक्ष्मण सीता के संग संग श्री राम विराजे है ॥
बस सुबह शाम यहाँ श्री राम के जय कारे है
बस सुबह शाम यहाँ श्री राम के जय कारे है
बोलो बोलो जय श्री राम बोलो बोलो जय श्री राम
जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम ॥
बड़ा पुरातन है ये धरम सनातन है
ये भारत की धरती की धरती सत्कर्म आंगन है
हर युग के रावण को श्री राम ने मारा है
जो भक्त हुआ उसका भाव सागर तारा है
जीवो का काम बस राम राम ये नाम पुकारे है
श्री राम पुकारे है श्री राम पुकारे है
अयोध्या में फिर से श्री राम पधारे हैं
बोलो बोलो जय श्री राम बोलो बोलो जय श्री राम
जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम ॥
सिंगर – चेतन कृष्णा मल्होत्रा जी
Ayodhya Me Firse Shri Ram Padhare Hai Bhajan Video