भवन में आये है श्री राम

भवन में आये है श्री राम
Bhawan Me Aaye Hai Shree Ram Lyrics In Hindi

मिटटी से चौका लीपो तुम
वंदन वार सजाऊँ
भाति भाति के व्यंजन रखकर
प्रभु को भोग लगाओ
मुग्धा मगन हो नित्य करो
छोड़ कर सारे काम
भवन में आये है श्री राम

अवध में आये है श्री राम
भवन में आये है श्री राम ॥

अंखिया जो बरसो से प्यासी
उसकी प्यास बुझाओ
केवट ने जैसे पग धोये
नैनं जल बरसाओ
भाव सागर को पार करो तुम
लेकर कर तुम उनका नाम
भवन में आये है श्री राम
अवध में आये है श्री राम
भवन में आये है श्री राम ॥

Singer – Kanhaiya Mittal

Bhawan Me Aaye Hai Shri Ram

Leave a Comment