भोले डमरु बनाके मुझे साथ रखना

YouTube Fallback Thumbnail

भोले डमरु बनाके मुझे साथ रखना
Bhole Damru Banake Mujhe Sath Rakhna

जय जय भोले नाथ
तेरी जय जय भोले नाथ
जय जय भोले नाथ
तेरी जय जय भोले नाथ॥

भोले डमरु बनाके मुझे साथ रखना
भोले डमरु बनाके मुझे साथ रखना
मेरे सिर पे हमेशा भोले हाथ रखना
मेरे सिर पे हमेशा भोले हाथ रखना॥

नाचूंगा वैसे भोले जैसे नचाओगे
बोलूंगा बम बम बाबा जब भी बजाओगे
अपनी सेवा में मुझे दिन रात रखना
मेरे सिर पे हमेशा भोले हाथ रखना
मेरे सिर पे हमेशा भोले हाथ रखना॥

भोले डमरु बनाके मुझे साथ रखना

जय भोलेनाथ जय भोलेनाथ
जय भोलेनाथ जय भोलेनाथ॥

रंग में तुम्हारे भोले ऐसे रंग जाऊंगा
जाओ जहाँ भी देवा संग संग मैं जाऊंगा
मुझपे अपनी कृपा की बरसात रखना
मुझपे अपनी कृपा की बरसात रखना॥

रहूंगा तुम्हारे सदा पास भोले नाथ मैं
छोड़ के ना जाऊंगा कैलाश भोले नाथ मैं
बातें मानूंगा सारी मेरी बात रखना
मेरे सिर पे हमेशा भोले हाथ रखना
मेरे सिर पे हमेशा भोले हाथ रखना॥

सिंगर – बॉबी फकीरा जी

Bhole Damru Banake Mujhe Sath Rakhna – Latest Shiv Bhajan

इन पॉपुलर शिव भजन को भी देखे –

Leave a Comment