
भजन लिरिक्स – भोलेनाथ गुरु और मैं चेला महाकाल का
Top Bhajan Lyrics – Bholenath Guru Aur Main Chela Mahakaal Ka
हो मेरा और शिव का नाता,
मेरा और शिव का नाता, है बड़ा कमाल का,
भोलेनाथ गुरु और मैं चेला महाकाल का,
भोलेनाथ गुरु और मैं चेला महाकाल का,
हो मेरा और शिव का नाता,
मेरा और शिव का नाता, है बड़ा कमाल का,
भोलेनाथ गुरु और में चेला महाकाल का,
भोलेनाथ गुरु और मैं चेला महाकाल का ॥
हो गुरु मेरे मेरे शिव है गुरुर मेरा शिव है,
गुरु मेरे शिव है गुरुर मेरा शिव है,
जीवन का मेरे ये सुरूर मेरा शिव है,
गुरु मेरे शिव है गुरुर मेरा शिव है,
जीवन का मेरे ये सुरूर मेरा शिव है,
शिव ख्याल रखते मेरे, शिव ख्याल रखते मेरे,
शिव ख्याल रखते मेरे, मन की सुरताल का,
भोलेनाथ गुरु और मैं चेला महाकाल का,
भोलेनाथ गुरु और मैं चेला महाकाल का ॥
शिव के सहारे में चलूं भक्ति की डाल पे,
शिव के सहारे में चलूं भक्ति की डाल पे,
कोई संदेह नहीं मेरी इस चाल पे,
कोई संदेह नहीं मेरी इस चाल पे,
शिव के सहारे में चलूं भक्ति की डाल पे,
कोई संदेह नहीं मेरी इस चाल पे,
झुकती नहीं वो जो कभी,
झुकती नहीं वो जो कभी,
पंछी में उस डाल का, भोलेनाथ, भोलेनाथ,
अरे भोलेनाथ गुरु और मैं चेला महाकाल का ॥
भोलेनाथ गुरु और मैं चेला महाकाल का
भोलेनाथ गुरु और मैं चेला महाकाल का ॥
शिव का जो साथ मिला जीवन खुशहाल है,
शिव का जो साथ मिला जीवन खुशहाल है,
कृपा से तेरी भगत हुआ मालामाल है,
कृपा से तेरी भगत हुआ मालामाल है,
शिव का जो साथ मिला जीवन खुशहाल है,
कृपा से तेरी किशन हुआ मालामाल है,
साथ निभाते हैं शिव, साथ निभाते हैं शिव,
सदा अपने लाल का, भोलेनाथ, भोलेनाथ,
अरे भोलेनाथ गुरु और मैं चेला महाकाल का,
भोलेनाथ गुरु और मैं चेला महाकाल का ॥
सिंगर – किशन भगत
Top shiv Bhajan – Bholenath Guru Aur Main Chela Mahakaal Ka
इन टॉप शिव भजन को भी देखे –
- मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूँ
- काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त है महाकाल
- शिप्रा किनारे बैठे हुए हैं मोरे उज्जैन के महाराज
- महादेव भंडार भरेंगे शम्भू
- चल पड़े है हरिद्वार में भोले के भगत संसार में
- मैं भी शंकर हो गया मेरा दिल भी शंकर शंकर
- जय जय शिव शंकर नमः शिवाय
- जपले महाकाल का नाम तेरे बनेंगे बिगड़े काम
- महादेव मिल जायेंगे
- मेरा शम्भू शंकर तू ही तू