
Bholenath Re Tere Naam Se Hi Banta Mera Har Kaam Re Lyrics
जो बुलावा तेरा आया भोले
दौड़ के दर पर आया
मिली मुझे फिर तेरी कृपा की छाया
तू बड़ा वरदानी भोले
तू बड़ा कल्याणी भोले
चल चलते है खीर गंगा जपते भोले भोले।।
भोले नाथ रे तेरे नाम से ही बनता मेरा हर काम रे
मुझको बुलाले पास मैं भी हूँ तेरा ही हूँ दास
तेरा ही जाप करता तेरा ही नाम लू
तेरा ही जाप करता तेरा ही नाम लू
भोले नाथ रे तेरे नाम से ही बनता मेरा हर काम रे
भोले नाथ रे तेरे नाम से ही बनता मेरा हर काम रे।।
आया हूँ दर पे तेरे जाऊँगा वापस ना
नंदी जैसी ही सेवा करू तेरी सुबह शाम
भोले नाथ रे तेरे नाम से ही बनता मेरा हर काम रे
भोले नाथ रे तेरे नाम से ही बनता मेरा हर काम रे।।
क्या मैं करू मेरे भोले दुनिया मुझे जमती नहीं
तेरे अलावा मेरी किसी से भी बनती नहीं
भोले नाथ रे तेरे नाम से ही बनता मेरा हर काम रे
भोले नाथ रे तेरे नाम से ही बनता मेरा हर काम रे।।
मेरा बस तू एक तुहि है रे भोले
क्या लेना मुझे भोले इस संसार से
भोले नाथ रे तेरे नाम से ही बनता मेरा हर काम रे
भोले नाथ रे तेरे नाम से ही बनता मेरा हर काम रे।।
Bholenath Re
Bholenath Re Tere Naam Se Hi Banta Mera Har Kaam Re
Bholenath Re Tere Naam Se Hi Banta Mera Har Kaam Re
Mujhko Bulaale Tere Pass Re Main Bhi Hoon Tera Das Re
इन शिव भजन को भी देखे –