
छोटा सा मेरा काम कर दीजिये प्रभु
भक्तों में मेरा नाम कर दीजिये प्रभु
छोटा सा मेरा काम कर दीजिये प्रभु ।।
छोटा सा मेरा काम कर दीजिये प्रभु
भक्तों में मेरा नाम लिख दीजिये प्रभु
छोटा सा मेरा काम कर दीजिये प्रभु।।
दुनिया में जियु जब तक तेरा भजन करू
हृदय में ऐसी भक्ति भर दीजिये प्रभु
छोटा सा मेरा काम कर दीजिये प्रभु।।
हर वक़्त तुमको देखु रहूँ पास या मैं दूर
नैनो की आप वैसी नजर कीजिये प्रभु
छोटा सा मेरा काम कर दीजिये प्रभु।।
दिन निकले तेरे नाम से तेरे नाम से हो शाम
आसान जिंदगी का सफर कीजिये प्रभु
छोटा सा मेरा काम कर दीजिये प्रभु।।
डरता ये अनादि दिल में तेरे रूठने से श्याम
अब दिल से दूर मेरा दर कीजिये प्रभु
छोटा सा मेरा काम कर दीजिये प्रभु।।
छोटा सा मेरा काम कर दीजिये प्रभु
भक्तों में मेरा नाम लिख दीजिये प्रभु
छोटा सा मेरा काम कर दीजिये प्रभु।।
सिंगर – नीलम दीदी जी।