दर पे तुम्हारे बाबा सबको बुलाना

दर पे तुम्हारे बाबा सबको बुलाना
दर्श दिखाके बाबा दुखड़े मिटाना
दर पे तुम्हारे बाबा सबको बुलाना।।

रोटी थी आँखें मेरी हँसता ज़माना
किसको सुनाऊँ बाबा दिल का फ़साना
आकर के तू ही मुझे गले से लगाना
दर पे तुम्हारे बाबा सबको बुलाना।।

श्याम बगीची में लगते अखाड़े
रोगी के रोगों को पल में भगाते
कृपा आलूसिंह जी की देखे ज़माना
दर पे तुम्हारे बाबा सबको बुलाना।।

सौंपी थी नैया मैंने अपनों के हाथों
लहरों में डूबी नैया अपनों के हाथों
नैया को मेरी बाबा पार लगाना
दर पे तुम्हारे बाबा सबको बुलाना ।।

लेता रहूं मैं नाम तुम्हारा
तू ही बनेगा मेरा सहारा
मोनू हुआ है बाबा राजेश हुआ है बाबा तेरा दीवाना
दर पे तुम्हारे बाबा सबको बुलाना।।

https://www.youtube.com/watch?v=eXXbUO1kExw

Leave a Comment