दे दे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जाएगा

दे दे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जाएगा,
साँवरे सलौने मेरा काम बन जाएगा।।

मैंने सारा जीवन तेरी याद में गुजारा है,
तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा है
थोड़ा जेहा प्यार मेरी झोली भर जाएगा,
साँवरे सलौने मेरा काम बन जाएगा,
दे दे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जाएगा,
साँवरे सलौने मेरा काम बन जाएगा।।

तारते हो पापियों को प्यार की निगाहों से,
मेरा भी तो जीवन भरपूर है गुनाहों से,
एक नजर डाल दो फिर पापी तर जाएगा,
साँवरे सलौने मेरा काम बन जाएगा,
साँवरे सलौने मेरा काम बन जाएगा,
दे दे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जाएगा,
साँवरे सलौने मेरा काम बन जाएगा।।

देते हो सभी को कान्हा मैं भी लेके जाऊँगा,
झोली मेरी भर दो कान्हा गीत तेरे गाऊँगा,
आज ना भिखारी दर से खाली हाथ जाएगा,
साँवरे सलौने मेरा काम बन जाएगा,
साँवरे सलौने मेरा काम बन जाएगा,
दे दे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जाएगा,
साँवरे सलौने मेरा काम बन जाएगा।।

Leave a Comment